NEWS

अब हिसार में अति अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मीनाक्षी बंसल के द्वारा Lifeline Hospital Jindal Chowk Hisar में गर्भवती महिलाओ के लिए दर्द रहित डिलीवरी की सुविधा |

हरियाणा में पहली बार अब आपके शहर में कंप्यूटर नेविगेशन व रोबोटिक 3डी टेम्पलेटिंग तकनीक से घुटना रिप्लेसमेंट |

 

 

 

 

रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें 8950011000, 01662-223333

 

 

 

 

 

16-अगस्त-2015, रविवार को लाइफ लाइन हस्पताल के सौजन्य से रोहिला नर्सिंग होम, राजगढ़ में विशाल मल्टीस्पेशलिटी निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल मरीजों को चिकित्सा परामर्श देंगे। इस दल में डॉ. ललित मोहन बंसल, डॉ. पंकज ऐलावाधी एवं डॉ. नितिन कुमार बंसल शामिल होंगे।

हिसार 22 अप्रैल
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस अस्पताल में आज नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 160 से अधिक रोगियों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ उठाया।

विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर कालेज की पूर्व डीन एवं कुलपति डॉ के एस खोखर की धर्मपत्नी डॉ सुचेता खोखर की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में स्थानीय लाइफलाइन अस्पताल के सहयोग से आयोजित किए गए इस चिकित्सा जांच शिविर का कुलपति डॉ के एस खोखर ने उद्घाटन किया। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और इस आयोजन के लिए कैम्पस अस्पताल के सीनियर मैडिकल ऑफिसर डॉ+ आरएस दलाल तथा लाइफलाइन अस्पताल के निदेशक डॉ ललित बंसल एवं उनकी चिकित्सकों की टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस प्रकार के चिकित्सा शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिएं ताकि ज्यादा से ज्यादा रोगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का नि:शुल्क लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वह समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच करवाएं ताकि बीमारी का समय पर पता लग सके और उसका समय रहते उचित उपचार हो सके।

लाइफलाइन अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका एलावादी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पुण्य तिथि मनाने का यह बेहतर तरीका है। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप विश्वविद्यालय में भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि यहां के कर्मचारियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ मिल सके। शिविर में लाइफलाइन अस्पताल की फीजि़शियन डॉ वनीता गोयल और महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मीनाक्षी बंसल ने सामान्य बीमारियों और महिलाअें से संबंधित बीमारियों की जांच की तथा रोगियों को परामर्श दिए। शिविर में बीपी, शूगर, एचबी एवं सामान्य जांच भी की गई। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एम एस दहिया सहित विश्वविद्यालय के सभी कालेजों के डीन, डायरेक्टर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

डॉ. सुचेता खोखर को दी श्रद्धांजलि

विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर कालेज की पूर्व डीन डॉ सुचेता खोखर की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर कुलपति निवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। सभा में पारिवारिक सदस्यों के अतिरिक्त हकृवि के अधिकारी व कर्मचारी तथा शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मानव संसाधन निदेशक डॉ. राम सिंह, विश्वविद्यालय के पूर्व विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ डी एस भट्टी, लुवास के कुलपति मेजर जनरल डॉ श्रीकांत, हकृवि के पूर्व योजना एवं परियोजना निदेशक डॉ जिले सिंह, कुलपति के तकनीकी सलाहकार डॉ नेपाल सिंह वर्मा, मनदीप सिंह, श्रीमती दिव्या, डॉ. शोभना, श्रीमती सरला ग्रेवाल, डॉ वीना कुमारी आदि ने डॉ सुचेता खोखर के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर हकृवि के पूर्व कुलपति डॉ पीएस लांबा, अधिवक्ता चौ हुकम सिंह तथा डॉ रामामूर्ति आदि उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन

1 कुलपति डॉ के एस खोखर चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए
2 चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करने के उपरांत कुलपति डॉ के एस खोखर स्वयं के स्वास्थ्य की जांच करवाते हुए